अजित पवार की 'घर वापसी' पर आया शरद पवार के पोते रोहित का बयान, कहा- हमारा परिवार...

 


अजित पवार की 'घर वापसी' पर आया शरद पवार के पोते रोहित का बयान, कहा- हमारा परिवार...


 


राकांपा (NCP) विधायक रोहित पवार (Rohit Pawar) ने बुधवार को कहा कि उन्हें भरोसा था कि उनके चाचा अजित पवार (Ajit Pawar) पार्टी में लौट आएंगे और उन्हें खुशी है कि अजित पवार ने पार्टी प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) से मुलाकात की. उन्होंने यह भी कहा कि पवार परिवार ''एकजुट'' है और हमेशा रहेगा. अजित पवार ने मंगलवार देर रात अपने चाचा और राकांपा के दिग्गज नेता शरद पवार से मुलाकात की थी. अजित के महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए भाजपा से हाथ मिलाने और फिर इस्तीफा देने के बाद यह शरद पवार से पहली मुलाकात थी.