PM मोदी के पुराने प्रोजेक्ट्स पर संकट के बादल? महाराष्ट्र की नई सरकार बुलेट ट्रेन जैसे प्रोजेक्ट्स पर लगा सकती है रोक
नई सरकार की आहट के साथ ही पुराने प्रोजेक्ट पर भी संकट के बादल छाने लगे हैं. शिवसेना विधायक दीपक केसरकर ने एनडीटीवी से बातचीत करते हुए आने वाली सरकार किन मुद्दों को प्राथमिकता देगी ये साफ़ कर दिया. उन्होंने कहा कि यह सरकार कॉमन मिनिमम प्रोग्राम पर चलेगी जिसमें किसानों और नौजवानों की बात की गई है. साथ ही कहा कि हम कोई प्रोजेक्ट का विरोध नहीं करते लेकिन हमारी पहली ज़िम्मेदारी किसानों के प्रति है. केसरकर ने कहा नानार प्रोजेक्ट की जगह गलत थी और बुलेट ट्रेन की क्या ज़रूरत है जब प्लेन की टिकट सस्ता है.
उन्होंने कहा, 'हर एक की अलग-अलग सोच रहती है. अगर आप साढ़े तीन हजार रुपये खर्च करके अहमदाबाद से मुंबई आ सकते हैं तो क्यों न आप फ्लाइट का टिकट खरीदकर उससे आ जाए. ये तो अलग बात थी जब गुजरात और महाराष्ट्र इकट्ठा थे और दोनों की राजधानी मुंबई थी. ये कनेक्टिविटी होनी चाहिए. आज के समय में इसकी जरूरत है या नहीं ये मैं नहीं कह सकता. हम किसी के खिलाफ नहीं है, लेकिन हमारी पहली प्राथमिकता किसान है.'